ख से शुरू होने वाले शब्द | ख से बनने वाले शब्द
दोस्तों आप इस पोस्ट में 300 से ज्यादा ख से शुरू होने वाले शब्द व वाक्य के बारे में विस्तार से समझेंगे। ख से शुरू होने वाले शब्दों का प्रयोग हिन्दी भाषा के कई वाक्यों में होता हैं।
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ने वाले विद्यार्धियों को ख से शुरू होने वाले शब्द को पढ़ने और लिखने में परेशानी होती है आज इस पोस्ट में आप ख से शुरू होने वाले शब्द और वाक्य को पढ़ना और लिखना सीख जाएंगे।
300 से ज्यादा ख से शुरू होने वाले शब्द को हमने एक साथ लिख दिया है आपको इस पोस्ट में ख से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द, ख से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द, ख से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द, ख से शुरू होने वाले पांच अक्षर वाले शब्द मिलेंगे।
अगर आपको और अधिक शब्दों की जरूरत हो तो हमें बताइए हम इस लिस्ट में और अधिक शब्दों को जोड़ देंगे। ख शुरू होने वाले शब्द व वाक्य का यह पोस्ट बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा क्योंकि छोटी क्लास में पढ़ रहे बच्चों को दूसरे लेखन के साथ-साथ शुरुआत में अ से ज्ञ तक वाले शब्द सिखाए जाते हैं और ख शुरू होने वाले शब्द व वाक्य को भी सिखाया जाता है।
ख से शुरू होने वाले शब्द
खटमल, खरखर, खपखप, खथपथ, खसखस,खत, खग, खर, खह, खल, खन, खई, खक, खप, खज, खठ, खछ, खध, खय, खघ, खट,खपत, खरल, खरब, खबर, खटपट, खश, खक्ष, खज्ञ, खनन, खनक, खलल,
ख से दो अक्षर वाले शब्द
खारा, खाल, ख़ास, खासा, खिन्न, खींच, खीज, खीर, खीरा, खुदा, खुशी, खूब, खूंटा, खून, खुनी, खूब, खूबी, खेड़ा, खान, खग, खुद, खेल, खेती, खेत, खैर, खेद, खेदा, खेना, खेप, खेल, खेवा, खंड, खंभा, खग, खट्टा, खड़ा, ख़त, खत्म, खफा, खरा, खर्च, खल, ख़स्ता, खोट, खोज, खोद, खोल, खौफ, खंड, खाना, खोल, खांसी, खाई, खाऊ, खाक, खाज, खाट, खाता, खाद, खादी, खाद्य,
ख से तीन अक्षर वाले शब्द
खंडन, खंडित, खगोल, खिचड़ी, खिड़की, खिताब, खिलना, खिलाड़ी, खिलाना, ख़िलाफ़, खुजली, खुदरा, खुमार, खुरजी, ख़ुरमा, खुरहा, खुराक, खुलना, खुलासा, खेवक, ख़ैरात, खोखला, खोदना, खोलना, ख्वाहिश, खोपड़ी, खच्चर, खजाना, खजूर, खटका, खटिया, खदान, ख्यात, खोखा, खोना, खनन, खनिज, खपत, खपाना, ख़बर, ख़मीर, ख़याल, ख़याली, खरब, खरल, खदेड़, खनक, खर्राटे, ख़लल, ख़लास, खसरा, ख़ातून, खामोश, खारिज, खर्चीला, खंजर, खंजरी, खगोल, खूंखार, खिलाड़ी, खरहा, खुदाई, खराद, ख़राब, खराश, खरीद, खरीफ, खरोंच, खातिर,
ख से चार अक्षर वाले शब्द
ख़ानदान, खौफनाक, खटमीठा, खान-पान, खासियत, ख्वाहिश, खचाखच, खच्चर, खेलकूद, खेलकर, खुरचन, खुराफात, खैरियत, खंगालना, खंडहर, खरगोश, खुदखुशी, खिजलाना, ख़िदमत, खिलवाड़, खरबूजा, खसखस, खसोटना, खिलाड़ियों, खल्लास, खचाखच, खिदमत, खगोलीय, खुदगर्ज, खुदगर्जी, खलीबली, खलिहान,
ख से पांच और छः अक्षर वाले शब्द
खड़खड़ाहट, खड़खड़ाना, खनखनाना, खटखटाया, खड़कसिंह, खरोंचकर, खड़गपुर, खलिस्तान, खलीलाबाद, खगोलशास्त्र, खगांलकर, खयालपन, खाटूश्याम, खनखनाहट, खदेड़कर, खरीदकर, खुशनसीब, खुशखबरी, खुशखबर, खनखनाती, खिदमतगार, खरपतवार, खुदापरस्त, खुदापरस्ती, खुशमिजाज,
ख से शुरू होने वाले शब्द चित्र सहित

ख् से शुरू होने वाले शब्द
ख्वाहिश, ख़्वाहिशमंद, ख्वाबों, ख्वाजाजी, ख्यालों, ख्यातनाम, ख्वाजासराओं, ख़्वान, ख्वाब, ख़्वार, ख़्वारी, ख्याति, ख्याल, ख़्याली, ख्वाजा, ख्वाजासरा,
खा से शुरू होने वाले शब्द
खान, खाट, खास, खाना, खासी, खागा, खाया, खालसा, खालिद, खाली, खालीपन, खाजा, खाजिर, खामोश, खासकर,
खि से शुरू होने वाले शब्द
खिड़की, खिदमत, खिलाना, खिलवाड़, खिलाकर, खिलाइए, खिलखिलाना, खिलाफत, खिलखिलाहट, हिजाब, खिताब, खिंचाव, खिंचवाना, खिलखिलाई, खिलाफ, खिलौना, खिलाड़ी, खिलाड़ियों, खिलखिलाहट, खिसकना, खिलखिलाकर,
खी से शुरू होने वाले शब्द
खीरा, खींचकर खींच, खीर, खींचा, खींचखाँच, खीसा, खींचातानी, खींचाव, खींचता
खु से शुरू होने वाले शब्द
खुद, खुश, खुशी, खुदाई, खुदा, खुदापरस्ती, खुलासा, खुली, खुखरी, खुजली, खुजलाहट, खुजलाना, खुन्नस, खुशबू, खुराक, खुराना, खुर्द, खुर्शीद, खुलापन, खुरमा, खुरचन, खुरचकर, खुशनसीब, खुशहाल, खुशबूदार, खुशहाली, खुशहालपुर, खुशमिजाज, खुदखुशी, खुशखबरी, खुशखबर
खू से शुरू होने वाले शब्द
खूंखार, खूंटी, खूंटा, खूबसूरत, खूब, खून, खूनी, खूबसूरती, खूबी, खूनखराबा,
खे से शुरू होने वाले शब्द
खेतान, खेव, खेलना, खेरागढ़, खेरा, खेरवाड़ा, खेरिया, खेल, खेती, खेत, खेलकर, खेनी, खेजड़ी, खेलकूद, खेलविजेता
खै से शुरू होने वाले शब्द
खैरात, खैर, खैबर, खैरियत, खैरागढ़,
खो से शुरू होने वाले शब्द
खोखला, खोखली, खोखो, खोया, खोआ, खोवा, खोजना, खोजो, खोज, खोद, खोल, खोलना, खोदकर, खोलना, खोदना, खोला, खोजबीन
खौ से शुरू होने वाले शब्द
खौफ, खौल, खौफनाक, खौलता, खौलना, खौलाना,
खं से शुरू होने वाले शब्द
खंडन, खंड, खंट्टर, खंडित, खंखार, खांसी,
ख से बनने वाले वाक्य हिन्दी में
1. राहुल खुदकुशी कर रहा है।
2. राम बहुत खुशनसीब है।
3. राजकुमार खड़कपुर जा रहा है।
4. राहुल बाज़ार से सब्जी खरीदकर लाया है।
5. दीपक ने खंजर चलाया।
6. जंगल का शेर बहुत खूंखार है।
7. कुलदीप बहुत खुदगर्ज है।
8. मेरा घर खपरैल का है।
9. रमेश आग से खिलवाड़ मत कर।
10. किसान खेत जोत रहा है।
11. किसान हल खींच रहा है।
12. एक बदलाव खुद में लाना है।
13. दिनेश खच्चर चरा रहा है।
14. दिलीप तुम्हारे खिलाफ खड़ा है।
15. नंदनी खगोलशास्त्र पढ़ रही है।
16. राम को खजाना मिल गया।
17. श्याम का खानपान सही है।
18. राधेश्याम खुदाई कर रहा है।
19. दीपक खूनी बन गया है।
20. आज का खेल खत्म हो गया।
21. खुदा ने मेरा काम कर दिया।
22. मेरी ख्वाहिश पूरी हो गई।
23. मैं भैंस खरीदकर लाया हूँ।
24. मुझे खीरा बहुत पसंद है।
25. मेरे शरीर में खुजली हो गई।
26. मेरी खोपड़ी दर्द कर रही है।
27. मैं खटिया पर बैठा हूँ।
28. तुम बहुत खुशनसीब हो।
29. राधा कृष्ण को देख रही है।
30. मेरा एक ख्वाब है।
FAQs
Q: ख से क्या होता है?
Ans: ख से बहुत से शब्द बनते हैं पहले हम ख से बनने वाले शब्द को जोड़कर बताते हैं।
जैसे-ख + ग = खग
ख + ब + र = खबर
ख + ल + ल = खलल
ख + ा + न = खान
इत्यादि, अगर हम अक्षर को अलग-अलग करके जोड़कर पढ़े तो हम जल्दी पढ़ना सीख जाएंगे
Q: खे अक्षर पर कौन-कौन से नाम आते हैं?
Ans: खे अक्षर से बहुत से नाम आते हैं जैसे-खेम, खेमचन्द, खेमप्रकाश, खेमराज, खेवनहार
Q: इ से क्या शब्द बनता है?
Ans: इ से बहुत से शब्द बनते हैं जैसे-इस, इन्हें, इमरान, इमारत, इटली, इमली, इटावा, इकट्ठा, इच्छा इत्यादि।
Q: ख से 50 शब्द?
Ans: खुदापरस्ती, खुलासा, खुली, खुखरी, खुजली, खुजलाहट, खुजलाना, खुन्नस, खुशबू, खुराक, खुराना, खुर्द, खुदरा, खुमार, खुरजी, ख़ुरमा, खुरहा, खुराक, खीरा, खुदा, खुशी, खूब, खूंटा, खून, खुनी, खूब, खूबी, खेड़ा, खेद, खेदा, खेना, खेप, खेल, खेवा, खंड, खंभा, खग, खट्टा, खड़ा, ख़त, खुद, खुश, खुदाई, खुदा, खुलना, खुलासा, खेवक, ख़ैरात, खोखला
Q: ख से तीन अक्षर वाले शब्द?
Ans: खपत, खपाना, खंडित, खगोल, खिचड़ी, खिड़की, खिताब, ख़बर, ख़मीर, ख़याल, ख़याली, खरब, खरल, खरहा, खुदाई, खराद, ख़राब, खराश, खरीद, खरीफ, खरोंच, खातिर, खंडन, खिलना, खिलाड़ी, खिलाना,
Q: ख से दो अक्षर वाले शब्द?
Ans: खूंटा, खून, खुनी, खूब, खूबी, खेड़ा, खेद, खेदा, खेना, खेप, खेल, खेवा, खंड, खंभा, खग, खट्टा, खड़ा, ख़त, खत्म, खफा, खरा, खर्च, खल, ख़स्ता, खोट
Q: ख से शब्द बिना मात्रा वाले?
Ans: खनक, खलल, खपत, खप, खज, खठ, खछ, खध, खय, खघ, खग, खर, खह, खल, खन, खई, खक,खट, खश, खक्ष, खज्ञ, खनन,
- 30 Word Meaning English to Hindi
- 300+ ग से शुरू होने वाले शब्द | Ga Se Shuru Hone Wale Shabd
- 300+ घ से शुरू होने वाले शब्द | Gha Se Shuru Hone Wale Shabd
- 50+ Shapes Name in Hindi