Self-Attested Meaning in Hindi | Self-Attested का क्या मतलब होता है

Self-Attested Document का क्या मतलब होता है?

जब भी हम कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन Application को submit करने जाते हैं तो हमसे Application के साथ-साथ Self-Attested Documents को भी submit करने को कहा जाता है। तो बहोत से लोगों को समझ ने नहीं आता की आखिर ये Self-attestation क्या होता है और अपने document को Self-attested कैसे बनाते हैं।

Self-attested का क्या मतलब है?

मुख्य रूप से Self-attested का मतलब होता है अपने Document को खुद से प्रमाणित करना जिसमे हम अपने document की photocopy / xerox पर Signature करना होता है और कुछ भी नहीं करना पड़ता।

हम अपने Documents पर Signature करके ये प्रमाणित करते हैं कि मेरे द्वारा जो Documents दिये जा रहे हैं वह पूरी तरह से सही हैं।

Self-Attested Meaning in Hindi

Self-attested कैसे करें?

आप या हम जब किसी भी Job या service के लिए apply करते हैं तो उस समय आपको अपने Documents जमा करने पड़ते हैं, अब असली Documents तो आप जमा कर नहीं सकते इसलिए आपसे उनकी photocopy मांगी जाती है। वह सभी photocopy की प्रामाणिकता के लिए आप अपना Signature कर सकते हैं।

कई बार ये attestation का काम आपको notary वाले से government gazette officer से भी कराना पड़ता है यदि आपको ऐसा करने को कहा जाए तब।

अपने सारे ओरिजिनल Documents की Photocopy कर लें इसके बाद आप Documents के नीचे खाली स्थान पर true copy या Self-attested लिखकर Signature करना है।

यदि आप कहीं भी किसी चीज के लिए आवेदन कर रहें हैं और उसके साथ अपना Photocopy किया हुआ Documents submit करते हैं तो उसको प्रमाणित करने के लिए अपना खुद का Signature जरुर करें और Sign के निचे date लिखे ताकि यह पता चल सके की कितने समय पहले यह Documents submit किया गया था।

इससे आपके द्वारा आवेदन किया गया फॉर्म जल्दी submit होगा और जो आपकी डाक्यूमेंट्स जाँच करेगा उसको भरोसा बढ़ जायेगा ऐसे में आपका काम जल्दी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इस तरह आप सब अपने किसी भी Documents को खुद से Attested कर सकते है उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो

Self-Attested Document Video

Note: यदि आपको अपना आधार कार्ड, PAN कार्ड आदि को Self-attested कराना है तो आप आगे (front) और पीछे (back) दोनों साइड के पार्ट को एक ही पेज में फोटो कॉपी करा कर किसी खली जगह पर Self-attested लिखे के अपने signature और Date लिखना पड़ता हैं।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • यदि Self-attested दस्तावेज़ छोटे बच्चे के जमा होना है तो उस एवज में बच्चे के माता पिता में से कोई भी एक document को Self Attested करेगा।
  • अगर आप कहीं Self-attested document जमा कर रहे हैं तो आपको उसके original document जमा करने की ज़रूरत नही है।
  • Self-attested document जमा कर रहे हैं तो नोटरी के सर्टिफिकेट जमा करने की अवश्यकता नहीं है।
  • सेल्फ attested डॉक्यूमेंट जमा करते समय जिसके डॉक्यूमेंट हैं उस व्यक्ति का अपने मूल दस्तावेज़ के साथ मौजूद होना ज़रूरी है ताकि पुष्टि हो सकें कि दस्तावेज़ आपके ही हैं। यह एक तरह का आमने सामने साक्षात्कार की तरह है।

तो ये था Self-Attested Photocopy का मतलब। आप इस तरह अपने डॉक्यूमेंट और ID जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट आदि को सेल्फ अटेस्ट कर सकते हैं। आसा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

FAQ

Q: सेल्फ अटेस्टेड का मतलब क्या होता है?

Ans: सेल्फ अटेस्टेड का मतलब होता है स्वप्रमाणित करना.

Q: सेल्फ अटेस्टेड कैसे किया जाता है?

Ans: Self Attested करने के लिए आपको जो दस्तावेज़ की फोटोकॉपी करा के उस फोटोकॉपी के सामने के पेज पर नीचे दाहिने या बाये कोने पर “Self Attested” लिख दे और इसके निचे साइन (Sign) करें। वही date लिखे।

Q: सेल्फ अटेस्टेड फोटो क्या है?

Ans: सेल्फ अटेस्टेडफोटो का मतलब है कि इसे के बजाय आपको खुद से करना होगा । न की किसी अधिकारी सत्यापित कराना अपने फोटो को दस्तावेज़ या फॉर्म पर चिपकाने के बाद उसपर अपने हस्ताक्षर करें।

और अधिक पढ़े …………..

ये भी पढ़े……..

Leave a Comment