UTL 4kw का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

UTL 4kw सोलर सिस्टम लगाने से पहले आपको यह देखना चाहिए कि 4kw का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं क्योंकि 4kw का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 20 यूनिट बिजली बना सकता है। अगर आप 1 दिन में लगभग 15 से 20 मिनट बिजली खपत कर देते हैं। तभी आपके लिए 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा। लेकिन सोलर सिस्टम के अंदर कई कॉम्पोनेंट का उपयोग किया जाता है जैसे कि सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल इत्यादि तो इन सभी का चुनाव आप को बहुत ध्यानपूर्वक करना चाहिए.

ताकि आपको भविष्य में आपके सोलर सिस्टम में कोई भी दिक्कत ना आए. सोलर इनवर्टर में आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जैसे कि PWM और MPPT. इन दोनों तरह की टेक्नालॉजी के सोलर इनवर्टर को UTL कंपनी में देखने को मिलते हैं। इसी प्रकार सोलर पैनल में भी आपको दो तरह की टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जैसे कि Poly और Mono ।

UTL 4kw Best Solar Inverter

ये कंपनी वैसे तो PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इन्वर्टर बनाती है लेकिन जिस का बजट कम होता है वह PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेकर अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकता है। जिसको अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम चाहिए वह MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर लेकर अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकता है।

UTL 4kw

UTL Gamma 5kva

UTL Gamma 5kva सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 5kva तक का लोड चला सकते है। इस इन्वर्टर की Voc रेंज 230V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60 / 72 / 144 Cells वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है । इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है।

इस इन्वर्टर पर आप 5kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है ।तो जिसको लगभग 4kw* तक का लोड चला है वह इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है। इस इन्वर्टर पर 5kw के पैनल लगा कर 5kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है ।

ये इन्वर्टर 48v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी। जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वह इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी ।जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वह इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है।

इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है। जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे ।और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है ।इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है। Price–Rs.50, 000

UTL 4kw

UTL Solar Battery For 4kw Solar System

वैसे तो UTL कंपनी लिथियम और Lead Acid दोनों तरह की बैटरी बनाती है लेकिन हाल-फिलहाल मार्केट में आपको Lead Acid बैटरी ज्यादा देखने को मिलेगी। अगर आपका बजट कम है तो आप 100Ah कि बैटरी लगाकर अपना काम चला सकते हैं। जो कि आपको मिलेगी लगभग ₹10, 000 में।

अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप 150Ah या 200Ah कि बैटरी लगाकर अपना काम चला सकते हैं। जो कि आपको मिलेगी लगभग ₹15, 000-20000 में।

UTL 4kw Solar Panel Price

यूटीएल कंपनी 10w के सोलर पैनल से लेकर 540w तक के सोलर पैनल बनाती है। इसीलिए आप को कम से कम कीमत में और बढ़िया से बढ़िया टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल UTL कंपनी में देखने को मिलने वाले हैं। अगर आपका बजट कम है। तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं। अगर आप को सबसे बढ़िया टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल चाहिए तो आप को MONO PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेने होंगे।

UTL 4kw Polycrystalline Solar Panel Price–Rs.112, 000

UTL 4kw Mono PERC Solar Panel Price–Rs.1, 36, 000

अन्य खर्चे

सोलर सिस्टम लगाते समय हमें सिर्फ सोलर पैनल बैटरी और इनवर्टर की आवश्यकता नहीं पड़ती इसके अलावा भी काफी चीजों का उपयोग किया जाता है जैसे कि सोलर पैनल के लिए स्टैंड, सोलर पैनल को इनवर्टर से जोड़ने के लिए वायर और कुछ सेफ्टी डिवाइस। तो इनका खर्चा अलग आता है। जो कि आपको पड़ेगा लगभग ₹25000.

UTL Sasta 4kw Solar System Price

अगर आप सबसे कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको PWM वाला सोलर सिस्टम तैयार करना होगा। जिससे कि आप 5kw के सोलर पैनल तो लगा पाएंगे लेकिन लोड सिर्फ 4kw तक चला पाएंगे।

UTL Sasta 4kw Solar System Total Cost

MPPT Inverter Price–Rs.50, 000

100Ah Battery Price–Rs.40, 000

4kw Poly Solar Panel Price–Rs.112, 000

Extra Cost–Rs.25, 000

Total Cost–Rs.2, 27, 000

UTL Best 4kw Solar System Price

अगर आप 3 किलोवाट लोड भी चलाना चाहते हैं और 3 किलोवाट के पैनल भी लगाना चाहते हैं। तो आपको 4 बैटरी वाला 5kva इनवर्टर लेना होगा। जिस पर आप भविष्य में भी लोड बढ़ा सकते हैं और सोलर पैनल भी बढ़ा सकते हैं। इसका फायदा आपको यह होगा कि भविष्य में आपको सिर्फ सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता होगी। जिससे कि आपका सोलर सिस्टम 5 किलोवाट से बढ़कर 5 किलोवाट हो जाएगा।

UTL Best 4kw Solar System Total Cost

MPPT Inverter Price–Rs.50, 000

150Ah Battery Price–Rs.60, 000

4kw Mono Solar Panel Price–Rs.136, 000

Extra Cost–Rs.25, 000

Total Cost–Rs.2, 71, 000

निष्कर्ष

तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि UTL कंपनी का 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का कितना खर्चा आ सकता है अगर इसके बारे में अभी भी आप कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़े……..

Leave a Comment